FEATUREDLatestNewsअन्तर्राष्ट्रीयटेक्नोलॉजीरायपुर

59 चीनी Apps बैन पर Tik Tok ने दी सफाई

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारत सरकार ने 59 चीनी Apps पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद से टिकटॉक भारत जैसे बड़े बाजार को हाथ से फिसलता देख लगातार हाथ-पांव मार रहा है। अब टिकटॉक ने अपनी तरफ से सफाई जारी करते हुए कहा है कि, हम जिनपिंग सरकार के साथ किसी भी तरह का डाटा शेयर नहीं करते हैं।

इसके अलावा टिकटॉक ने चीन से दूरी बनाते हुए कहा कि, हमने कभी अपना प्रोडक्ट चीन में उतारा ही नहीं। टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर ने भारत सरकार को 28 जून को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि चीनी सरकार ने कभी भी यूजर डाटा की मांग नहीं की है। अगर वहां की सरकार भारतीयों का डाटा मांगती भी है, तो नहीं दिया जाएगा।पत्र में मेयर ने लिखा कि चीनी कंपनी बाइटडांस के स्वामित्व वाला टिकटॉक मूल देश के लोगों के लिए उपलब्ध ही नहीं है। कंपनी का मुख्य टारगेट ग्लोबल ऑडिएंस है, इसलिए उसे कभी भी चीन में लॉन्च नहीं किया गया। इस हफ्ते की शुरुआत में देश में चीन के साथ सीमा विवाद के बाद टिकटॉक के अलावा Tencent Holdings के WeChat और Alibaba ग्रुप के UC Browser समेत कुल 59 ऐप्स बैन कर दिए गए थे।कंपनी ने आगे लिखा है कि भारतीय का डाटा जिस सर्वर में मौजूद है वो सिंगापुर में स्थित है। चीन में कंपनी का ऐसा कोई सर्वर नहीं है, जहां पर भारतीयों का डाटा स्टोर किया जाता हो। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक चीनी ऐप्स पर ये बैन जल्दी से हटने वाला भी नहीं है और इसको कानूनी तौर पर कोर्ट में जीतना भी इन कंपनियों के लिए मुश्किल भरा होगा।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube