देश में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर! संक्रमितों की संख्या 6 लाख पार
Coronavirus India Update : भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख पार हो गई है। देश में सिर्फ 5 दिनों में ही एक लाख कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, इस बार कोरोना ने सबसे तेज रफ्तार से एक लाख के आंकड़े को पार किया है।
26 जून को 5 लाख हुई थी मरीजों की संख्या
बता दें कि इससे पहले 26 जून को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख हुई थी। इसके बाद सिर्फ 5 दिनों में ही कोरोना ने एक लाख के आंकड़े को पार कर लिया है। इसे कोरोना की अब तक की सबसे तेज स्पीड मानी जा रही है।
अब हर दो दिन में मिल रहे 50 हजार मरीज
आंकड़ों पर गौर करें तो अब हर दो दिन में कोरोना के 50 हजार मरीज बढ़ रहे हैं। सबसे पहले कोरोना के 50 हजार मामले सामने आने में 98 दिनों का वक्त लगा था। वहीं अगले 50 हजार मामले सिर्फ 12 दिन में सामने आ गए। जबकि इस समय हर दो से ढ़ाई दिन में 50 हजार कोरोना संक्रमितों की वृद्धि हो रही है।
बढ़ता जा रहा कहर
भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। आज भी भारत में 19,016 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख 04 हजार के पार पहुंच गई है।
वहीं भारत के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के लिए कुछ राहत की खबर है। यहां पर आज 4878 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि बीते मंगलवार को महाराष्ट्र में 5257 लोग संक्रमित हुए थे। आज भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 6 लाख 04 हजार 808 हो गई है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 4878, तमिलनाडु में 3943, दिल्ली में 2199, गुजरात में 620, तेलंगाना में 945, उत्तर प्रदेश में 664, आंध्र प्रदेश में 704, पश्चिमी बंगाल में 652 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी के साथ देश में अभी तक कोरोना वायरस के 6,04,808 मामले आ चुके हैं। इनमें 2,27,003 मामले एक्टिव हैं और 3,59,891 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि 17,848 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गयी है। बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 438 लोगों की मौत हुई है और 12,052 मरीज ठीक हुए हैं।