ताऊ का बीड़ी प्रेम, गोली लगने के बाद भी नहीं छोड़ी बीड़ी
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं है। वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स को गोली लगी है और वह अस्पताल के स्ट्रेचर पर लेटा है, लेकिन इस दौरान वह जनाब अपनी मौत की फिक्र छोड़कर मजे से बीड़ी के कश ले रहे हैं। अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए हरियाणा का शख्स बीच-बीच में बीड़ी पीता भी नजर आ रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूजर्स ने घायल शख्स के बीड़ी प्रेम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। हरियाणा का बताया जा रहा है वीडियो बता दें कि ट्विटर पर यह वीडियो ओडिशा कैडर के आईपीएस अरुण बोथरा ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हरियाणा के इस भाई को गोली लग गई। कपड़े खून से भरे हैं पर हॉस्पिटल के स्ट्रेचर पर भी इस बन्दे ने बीड़ी नहीं छोड़ी और चाईना वाले कह रहे है जमीन छोड़ दो।’ अरुण बोथरा द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो कुछ देर में ही वायरल हो गया और फेसबुक, ह्वाट्सएप सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। Advertisement Powered By PLAYSTREAM मौत के मुंह में भी नहीं छुटी बीड़ी सोशल मीडिया पर ही कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के बागपत का बताया है तो कुछ इसे मुजफ्फरनगर और हरियाणा का भी बता रहे हैं। हालांकि वीडियो कहां का है यह नहीं पता चल सका है। एक यूजर के कमेंट के बाद अरुण बोथरा ने रिप्लाई में लिखा, ‘पता चला है कि यह वीडियो पश्चिमी यूपी का है। क्षेत्र को लेकर युद्ध शुरू हो उससे पहले ही स्पष्ट कर दे रहा हूं।’ बता दें कि 24 सेकंड के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 23 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। पीछे से किसी ने मार दी थी गोली वीडियो पर 11 हजार से ज्यादा लाइक्स तो 3 हजार के करीब रीट्वीट किया गया है। अधिकारी के इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा घायल शख्स अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए कहता है कि वह हुक्का पी रहे थे तभी किसी ने पीछे से गोली मार दी। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि इस व्यक्ति का नाम क्या है और कहां का रहने वाला है।