LatestNewsमनोरंजनराष्ट्रीय

मनमाने बिजली बिल से भड़की ताप्सी पन्नू! बिल आया 36 हज़ार

जो बिजली बिल, हर माह साढे तीन से 4000 रुपए तक हीज्ञआया करता था। वही बिजली बिल, जून माह में एकाएक ₹36000 का आ गया। अपने घर में इतने भारी भरकम बिजली बिल को देखकर, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री, तापसी पन्नू कहती है…ऐसा 36000 रुपए का बिजली बिल देखकर मैं बेहोश होते-होते बची।

उनका कहना है कि अप्रैल माह में उनका बिजली बिल ₹4390 था। वहीं मई माह में ₹3850 था। अब ऐसा क्या हो गया कि जून माह में यह बिजली बिल एकाएक ₹36000 हो गया। लॉकडाउन के इन 3 महीनों में ना तो मैंने कोई नई मशीन ली है। और ना ही घर में चार-पांच नए एसी लगवाए हैं। फिर मेरे घर का बिजली बिल इतना ज्यादा कैसे आ गया..? उधर एक और फिल्म अभिनेत्री रेणुका शहाणे भी भक्कम बिजली बिल आने से परेशान है। उन्होंने कहा आखिर क्या करते हैं…यह बिजली विभाग वाले। बिजली बिल बनाने कि, ऐसी कौन सी नई तरकीब इन्होंने खोज निकाली है..? जो लोगों के घरों में 3000 की जगह सीधे 36000 रुपए के बिजली बिल पहुंच रहे हैं।(शशि कोन्हेर द्वारा)

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube