हाईटेंशन तार की चपेट में आया ग्रामीण, दर्दनाक मौत…
सरगुजा। सरगुजा जिले के करांकी गांव में टूटकर जमीन पर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण डबरी की तरफ जाने के लिए निकला था। वह जमीन पर गिरे हाईटेंशन तार को नहीं देख पाया। करंट की चपेट में आकर झुलस जाने से ग्रामीण की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना लुंड्रा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, लुंड्रा थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम करांकी निवासी राम लाल गोंड (50) रविवार की सुबह घर से निकलकर किसी काम से डबरी की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसका पैर जमीन पर गिरे हुए हाईटेंशन तार पर पड़ गया।
हाईटेंशन तार की चपेट में आते ही ग्रामीण करंट लगने से गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत विभाग ने करंट बंद किया। ग्रामीण के शव को पुलिस ने पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन का तार लंबे समय से झूल रहा था।
तार को ठीक करने की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया गया। उक्त झूल रहे तार के टूट जाने के कारण हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने तार जोड़कर विद्युत आपूर्ति बहाल की। इसके साथ ही झूल रहे तारों को ठीक कर लिया गया है।