टीआई विजय लाइन अटैच, अवैध कारोबार पर नहीं लगा रहे थे लगाम
भिलाई। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कोतवाली टीआई विजय यादव को लाइन अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि अवैध नशे के कारोबार पर नकेल नहीं कस पा रहे थे। फिलहाल मौखिक रुप से लाइन भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को गृहमंत्री विजय शर्मा दुर्ग में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की सर्किट हाउस में बैठक ले रहे थे। उसी दौरान ट्विनसिटी में चाकूबाजी की दो घटनाएं हो गई। इसमें दुर्ग शिवपारा में नितिन कर्मकार पर चाकू से हमला कर दिया गया।
घटना के बाद मौके पर न ही एंबुलेंस और न ही डायल-112 की जवान पहुंचे। इसी तरह उसी दिन सुपेला थाना अंतर्गत तालाब के पास भाई-बहन ने मिलकर एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। एसपी के निर्देश पर इस मामले में जांच चल रही है।