मैनपाट जा रही कार की ट्रक से टक्कर, पांच युवकों की मौत
अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। यह घटना ग्राम गुमगा के पास हुई, जहां स्कोडा रैपिड कार और सामने से आ रहे ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
युवक मैनपाट जा रहे थे
मृतक युवक रायपुर के चंगोराभाटा क्षेत्र के निवासी थे और मैनपाट घूमने जा रहे थे। मृतकों में दिनेश साहू, संजीव और राहुल के नाम की पुष्टि हुई है। अन्य दो मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि दिनेश, संजीव और राहुल घर से जगदलपुर जाने की बात कहकर निकले थे। रास्ते में उन्होंने दो और युवकों को कार में बैठाया।
धुंध और तेज गति बनी हादसे का कारण
घटना के समय क्षेत्र में घनी धुंध थी। दुर्घटनास्थल पर मोड़ और ढलान होने के कारण वाहन चालकों को नियंत्रण बनाए रखना मुश्किल हो रहा था। माना जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर किसी वाहन को ओवरटेक कर रहा था और इसी दौरान सामने से आ रही कार से टकरा गया।
शवों को कटर से निकाला गया
हादसे की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी कि उसमें फंसे शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा।
मृतकों के परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। विस्तृत जानकारी उनके आने के बाद ही मिल सकेगी।
ट्रक ड्राइवर फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों ने की सड़क सुरक्षा उपायों की मांग
इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग की है। मोड़ और ढलान वाले क्षेत्रों में संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
पुलिस कर रही जांच
उदयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक और कार की तकनीकी जांच के जरिए हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जाएगा।
यह दुखद घटना सड़क पर सुरक्षा और सतर्कता की महत्ता को रेखांकित करती है। मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं।