छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से, सरकार के आधे-अधूरे वादों सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसम्बर से शुरू होगा। 20 दिसम्बर तक चलने वाले इस सत्र में कुल 4 बैठकें होगी। 18 दिसम्बर को गुरु घासीदास जयंती पर अवकाश रहेगा। सत्र के दौरान सरकार एक-दो संशोधित विधेयक सदन में पेश कर सकती है।
इसके अलावा इस सत्र में दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। इसमें निकाय चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती है। इस सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार है। विपक्ष प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।
इन मुद्दों पर उठेंगे सवाल
धान खरीदी, सरकार के आधे-अधूरे वादों, शराबबंदी, रेडी-टू-ईट जैसे अन्य मुद्दों को भी विपक्ष प्रमुखता से उठाएगा। सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री, वन मंत्री और राजस्व मंत्री सत्ता और विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।