Latestघटनाबेमेतरा

अब तक नहीं निकल पाए दबे हुए मज़दूरों की लाश! अपनों के इन्तिज़ार में बाहर रोते बिलखते बैठे है परिजन

Bemetara Explosion Update:– बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक में ग्राम-बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीब 8 बजे ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना भयानक था कि गूँज 16 किलोमीटर तक सुनाई पड़ी। जबकि ब्लास्ट से आसपास की बिल्डिंग हिल गई, जहां ब्लास्ट हुआ वहां 15-20 फीट का गड्ढा हो गया।

विस्फोट हुए स्थान की तस्वीर (फोटो: दैनिक भास्कर)

घटना के बाद से ग्रामीणों में डर और आक्रोस का भावना पैदा हो चुका है। वहीं धमाके में प्रशासन ने 7 मजदूरों के लापता होने की पुष्टि की है। इनकी तलाश के लिए रविवार सुबह फिर मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। रात को अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। इसके बाद रविवार सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया।

लापता मज़दूरों के इन्तिज़ार में फ़ैक्ट्री के सामने रोते बिलखते परिजन (फोटो: दैनिक भास्कर)

हादसे के बाद अपनों की तलाश में रोते-बिलखते और आक्रोशित ग्रामीण और परिजन फैक्ट्री गेट के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। इस बीच मौके पर पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू को ग्रामीणों ने रोककर पूछा कि हमारे साथ क्यों नहीं बैठते? क्यों अब तक फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तार नहीं हुई? अब लापता मजदूरों को लेकर प्रशासन कोई जानकारी क्यों नहीं दे रहा है।

राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है, छत्तीसगढ़ SDRF और उड़ीसा SDRF की टीम द्वारा लगातार मलबा हटाने व दबे लोगों को निकालने कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube