ईरान के राष्ट्रपति हेलिकॉप्टर की ‘हार्ड लैंडिंग’, अब किसी से संपर्क नहीं हो सका
जिस हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है उसमें राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (President Ibrahim Raisii) मौजूद थे. इसके अलावा ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियान, पूर्वी अज़रबैजान के गवर्नर मालेक रहमती, पूर्व अज़रबैजान में ईरानी सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि अयातुल्ला मोहम्मद अली आले-हाशेम भी साथ थे.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (Helicopter emergency landing) कराई गई है. अल जजीरा की जानकारी के मुताबिक अजरबैजान में हेलिकॉप्टर की ‘हार्ड लैंडिंग’ हुई है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर सुंगुन नाम के तांबे की खदान के आसपास ये घटना हुई है. ये जगह पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में जोफ़ा और वरज़क़ान के बीच स्थित है. इस इलाके में 40 अलग-अलग टीमों को तैनात किया है. लेकिन घने कोहरे और खराब मौसम की वजह से बचाव कर्मियों को सर्च ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हेलिकॉप्टर पर कौन-कौन थे?
जिस हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है उसमें राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी मौजूद थे. इसके अलावा ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियान, पूर्वी अज़रबैजान के गवर्नर मालेक रहमती, पूर्व अज़रबैजान में ईरानी सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि अयातुल्ला मोहम्मद अली आले-हाशेम भी उनके साथ थे.
ईरान में आंतरिक मामलों के मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि जिस पहाड़ी इलाके में घटना हुई है वहां मौसम काफी खराब है.
भारी बारिश और कोहरे सहित खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर का पता लगाना मुश्किल हो गया है.
अल जज़ीरा के अली हशम की रिपोर्ट के मुताबिक 8 एम्बुलेंस को तैनात किया गया है. लोकेशन का पता लगाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. तेहरान यूनिवर्सिटी में विश्व अध्ययन के प्रोफेसर फौद इज़ादी के अनुसार, रेस्क्यू में लगी टीमें हेलिकॉप्टर पर मौजूद लोगों से संपर्क नहीं कर पाईं हैं. उन्होंने कहा,
ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि दुर्घटना बहुत बुरी है. इस क्षेत्र में नेटवर्क कवर भी नहीं है. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा.
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे. जिस हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति मौजूद थे उसकी हार्ड लैंडिंग हुई है. जबकि बाकी दो हेलीकॉप्टर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.
Bell Helicopter में सवार थे राष्ट्रपति.
बेल हेलीकॉप्टर की बारे में बात करें तो इसमें दो इंजन लगा होता है, हेलीकॉप्टर यूएसए की बनी हुई है जिस्म 13 लोग सवार हो सकते है। जबकि फ्लाइट रेंज की बारे में बात करें तो यह हेलीकॉप्टर एक बार में लगभग 980 किलोमीटर की उड़ान 260 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भर सकती है
हार्ड लैंडिंग क्या है (What is hard landing)?
आमतौर पर हेलीकॉप्टर हैलीपैड पर उतारा जाता है. इमरजेंसी में विमान की हार्ड लैंडिंग कराई जाती है. हार्ड लैंडिंग के वक्त जमीन जैसी भी हो उसी पर ही हेलीकॉप्टर को लैंड कराया जाता है. जमीन समतल न होने की वजह से जोर की टक्कर लगती है, जिससे क्रैश होने का खतरा बढ़ जाता है. रिपोर्ट की माने तो ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले के हेलीकॉप्टर के साथ भी कुछ इसी तरह ही हुआ है.