अक्षर धाम मंदिर पहुंचे ब्रिटिश PM सुनक, पत्नी अक्षता के साथ किए दर्शन
New Delhi:- G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है आज भी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता होनी है. लेकिन इस बीच यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज सुबह सुबह दिल्ली में स्वामी नारायण अक्षर धाम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता भी उनके साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंची दोनो मंदिर के 1 घंटा बिताने वाले हैं।
कहा “हिंदू होने पर गर्व”:-
ऋषि सुनक ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा था, “मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है और मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि जब मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा तो मैं मंदिर जा सकता हूं. हमने हाल ही में रक्षाबंधन मनाया. यह विश्वास ही है, जो हमें मजबूती देता है।
ऋषि सुनक G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला भारत दौरा है।