तीन बदमाशों ने दो युवकों के सिर पर तलवार से किया वार,थाने में पीड़ित से दुर्व्यव्हार
बिलासपुर। कोनी थाना में कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास किराना दुकान चलाने वाले तीन बदमाशों ने दो युवकों के सिर पर तलवार से हमला कर दिया। दुकानदार से सिगरेट मांगने के विवाद पर यह लड़ाई शुरू हुई हुई,जिसके बाद पीड़ितों पर जानलेवा हमला किया गया। वे रिपोर्ट लिखाने थाने में गिड़गिड़ाते रहे और पुलिस मार खाने वाले युवकों की सुनने तक को तैयार नहीं थे। यहां एक एसआई ने उनके साथ गाली-गलौज और दुर्व्यव्हार भी किया। घटना में तीसरे युवक को भगा दिया गया और बाद में मामले में सामान्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
लोधीपारा निवासी दीपक महाना पिता बंशीलाल महाना कोनी में कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास क्रिकेट खेलने आया था। वह पास में किराने की दुकान पर सिगरेट लेने पहुंचा। इसी बीच दुकानदार से उसका किसी बात काे लेकर झगड़ा शुरू हुआ। दुकान में संजय प्रजापति और विनोद प्रजापति मौजूद थे,जिन्होंने एकाएक बंशी के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी गाड़ी अपने कब्जे में रख लिया। इसकी जानकारी दीपक के दोस्त लोधीपारा निवासी रितेश दुबे को लगी। तो वे गाड़ी मांगने और झगड़े का बचाव करने वहां पहुंचा। लेकिन विनोद,संजय और संदीप ने दुकान से रॉड,तलवार और लाठी निकालकर उसे भी मारना शुरू कर दिया। वे वहां से जान बचाकर कोनी थाना पहुंचे। यहां भी पुलिस ने एक घंटे बाद आरोपी संदीप,संजय और विनोद के खिलाफ सामान्य धारा के तहत मारपीट शुरू की है।
पीड़ित से गाली-गलौज का विडियो वायरल, एसआई ने थाने से भगाया
पीड़ित दीपक महाना और रितेश दुबे का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यव्हार किया है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कोनी थाने का एसआई उन्हें थाने से भगाता दिख रहा है। उनके साथ गाली-गलौज करते दिख रहा है, जबकि पीड़ित युवक वीडियो में स्पष्ट बता रहा है कि उसके साथ मारपीट हुई है और वह जुर्म दर्ज करवाना चाहता है, लेकिन पुलिस उसके साथ दुर्व्यव्हार करते दिख रही है।
आरोपियों थाने लाए,फिर छोड़ दिया
पीड़ित रितेश और दीपक दोनों सिम्स में भर्ती हैं। तलवार से हमले के बाद उनके सिर पर गहरी चोट लगी है। पुलिस उन्हें मुलाहिजा के लिए अस्पताल लाई तो डॉक्टरोंने उनके चोट को देखकर उन्हें एडमिट करने की सलाह दी। उसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहींं हुई। जबकि सुबह पुलिस ने आरोपियों को थाना भी लाया था। कोनी टीआई सुखनंदन पटेल का कहना है कि मामले में डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद आराेपियों के खिलाफ आगे की धाराएं जोड़ी जाएंगी।
थाने में जगह नहीं थी, इसलिए सख्ती
थाने में सिर्फ दो युवकों के लिए जगह है। तीसरे को बैठने को कहा गया, लेकिन वह नहीं बैठा, इसलिए पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरती। बाकी आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।