3 साल बाद ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा! वार्षिक परीक्षाओं से पहले PRSU लगाएगी एक्स्ट्रा क्लास, इस वजह से लिया गया फैसला
रायपुर। प्रदेश का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय में 3 साल बाद ऑफलाइन मोड में परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा सबसे पहले जिन महाविद्यालय में कोर्स पूरे नहीं हुए हैं उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी। वार्षिक परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक्स्ट्रा क्लास भी लगाई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी द्वारा आने वाले साल में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए एक्सट्रा क्लासेस लगाई जाएगी। ऐसा इस लिए किया जाएगा क्योंकि कोरोना के कारण ऑनलाइन परीक्षा हो रही थी और घर बैठे परीक्षा दिलाने से छात्रों के शैक्षणिक स्तर में गिरावट आई है।इसी के चलते एक्सट्रा क्लास लगाई जाएगी।
विश्वविद्यालय द्वारा की जाएगी मॉनिटरिंग
साथ ही महाविद्यालय में कोर्स पूरे नहीं हुए है विश्वविद्यालय द्वारा उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी। बता दें कि पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी प्रबंधन 3 साल बाद ऑफलाइन मोड में परीक्षा करवाने की तैयारी में जुट गया है।