आनंदनगर वासियों को दी 1 करोड़ 33 लाख के सड़क डामरीकरण की सौगात विधायक जुनेजा
रायपुर। उत्तर विधानसभा के लगभग सभी वार्डो में सड़क डामरीकरण कार्य लगातार जारी है। क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने तेलीबांधा क्षेत्र के आनंद नगर में 1 करोड़ 33 लाख रुपये के सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन करते हुए लोगों को सौगात दी। जुनेजा ने नगर निगम के इंजिनियर को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद कामरान अंसारी, सुशील दुबे, डॉ राजेश त्रिवेदी, प्रवीण चंद्राकर, घनश्याम शर्मा, सौरभ शुक्ला, अशोक जैन, शेख राजा, एसके शुक्ला सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।