FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर की वसूलीबाज लेडी डॉन:महिला को घसीटकर पीटा

रायपुर शहर में सूदखोरों की गुंडागर्दी के पहले कई मामले आ चुके हैं। इस बार मामला लेडी डॉन का है। शहर के टिकरापारा थाना इलाके में शबाना नाम की महिला कुछ अवैध धंधों में संलिप्त है। अब इसने इसी इलाके की एक महिला को बुरी तरह से पीटा, अपने गुंडों से भी पिटवाया। शबाना से खुद को बचाकर ये महिला जैसे-तैसे थाने पहुंची और मदद की गुहार लगाई।

पूरा कांड शहर के मठपुरैना स्थित ईमाम नगर में हुआ। यहां अपने परिवार के साथ 45 साल की रेखा हेडाऊ रहती है। शबाना इस इलाके में ब्याज पर रकम देने का काम करती है। कई लोगों से ब्याज वसूली के नाम पर ये उधार दी गई रकम का करीब-करीब दोगुना वसूलती है। रेखा को भी धमकाकर शबाना यही कर रही थी। रेखा ने बताया कि उसने शबाना से 50 हजार रुपए लिए थे और ब्याज सहित 80 हजार रुपए लौटा भी चुकी है।

इसके बाद भी शबाना का लालच खत्म नहीं हुआ। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे शबाना अपने गुर्गों जितेंद्र, ऋतु, चांदनी को लेकर रेखा के घर में घुस गई। महिला ने बताया कि इनके हाथों मंे डंडे, रॉड और धारदार हथियार थे। शबाना और रुपए मांगने लगी। रेखा ने इंकार किया तो उसे पीटना शुरू कर दिया। लात घूंसे चलाए, उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए सड़क पर ले आए।

महिला ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि शबाना ने मुहल्ले वालों के सामने उसे कहा- पैसा और नहीं दोगी तो यही हाल करेंगे, पीटते हुए रेखा को जान से मारने की धमकी दी गई। पिटाई की वजह से रेखा के दोनों हाथ, दोनों पैर, पीठ, चेहरे और सिर पर चोट लगी है । कुछ देर बाद रेखा भागकर थाने पहुंची और पुलिस से कहा- उनकी इस हरकत से मेरा परिवार बुरी तरह से डर गया है मुझे अपनी जान का खतरा है । शबाना मुझे मार डालेगी, अब पुलिस ने महिला की शिकायत मिलने पर रेखा और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शबाना के एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शबाना फरार है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube