बैंक से ढाई लाख रुपये निकालकर घर जा रहे एक व्यक्ति आज दिनदहाडे उठाईगिरी का शिकार हो गया
दुर्ग। दुर्ग के स्टेशनरोड स्थित एसबीआई बैंक से ढाई लाख रुपये निकालकर घर जा रहे एक व्यक्ति आज दिनदहाडे उठाईगिरी का शिकार हो गया। इस घटना के सारे घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने चारो तरफ नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश को शुरू कर दिया है।
जनकारी के मुताबिक़ गंज पारा निवासी मोहम्मद नसीम आज दोपहर स्टेशनरोड स्तिथ एसबीआई बैंक से चेक को केश कराकर जैसे ही बाहर निकला। दो आरोपी बेहद शातिर तरीके से उसके साथ उठाईगिरी कर चंपत हो गये। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों द्वारा की गई उनकी पूरी करतूत कैद हो गई।
2 लाख सत्तर हजार रुपयों को निकालकर हुए फरार
देखिए, किस तरह से एक आरोपी, पहले अपने हाथों से रुपयों को नीचे गिराता है। और उसके बाद वह उसे गुमराह करता है, कि बैंक से उसके द्वारा निकाले गये पैसे निचे गिर गया है, प्रार्थी जब तक नीचे गिरे रुपये को उठाने का काम करता है, तब तक दूसरा उसकी बाइक की डिक्की में रखे 2 लाख सत्तर हजार रुपयों को निकालकर भाग निकलते हैं।
सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज
प्रार्थी को जब उठाईगिरी का शिकार हो जाने की जानकारी होती। तब वह सिटी कोतवाली दुर्ग पहुँचकर अपनी शिकायत दर्ज कराता है। इसके बाद पुलिस तत्काल एलर्ट मोड पर हो गई है। और मौके पर पहुँच, बाकी के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास करती है। जिसके बाद एक आरोपी की पहचान मल्लिकार्जुन पितला के रूप में की गई है। वही शहर में पुलिस के द्वारा नाकेबन्दी आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर का कहना है, कि मामले के बाद पुलिस अपनी विवेचना फुटेज के आधार पर कर रही