FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

सबसे बड़े अस्पताल में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी , छत्‍तीसगढ़

रायपुर। राजधानी में सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि भनपुरी निवासी प्रतिभा साहू ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रतिभा ने पुलिस को बताया कि चंद्रकांत वर्मा ने प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी लगवाने के नाम पर 2021 में अलग-अलग किस्तों में तीन लाख रुपये दिए थे। आरोपित चंद्रकांत ने पैसे मिलने के बाद लगातार बहाने करता रहा।

जब महिला को इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है, तो उसने आरोपी से पैसे मांगने शुरू कर दिए। कुछ दिनों तक तो आरोपी अपनी बातों में उलझाए रखा। लेकिन बाद में वह अपना नंबर बंद करके रफूचक्कर हो गया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube