पटवारी और शिक्षा विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, छत्तीसगढ़
रायपुर – एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी और शिक्षा विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने शिकायतकर्ता से नामांतरण एवं ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में छह हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। एसीबी के अफसरों ने प्रार्थी की शिकायत पर पटवारी को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। पटवारी नीलकमल सोनी भिलाई के कोहका का पटवारी है। टीम ने पटवारी को जामुल में पकड़ा है।
इसी तरह अंबिकापुर एसीबी आफिस में एक दूसरे शिकायतकर्ता ने शिकायत की कि विद्यालय के 2021-22 की मान्यता के नवीनीकरण के लिए सूरजपुर जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी ने 15 हजार रिश्वत मांग की थी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी के अधिकारियों ने पहले जांच की। शिकायत सही पाए जाने पर अफसरों ने जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी जुगेश्वर प्रसाद को रिश्वत रंगेहाथ धरदबोचा। एसीबी इन दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।