माना बस्ती इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या, लोगों का फूटा गुस्सा, किया चक्का जाम…..
रायपुर : राजधानी रायपुर की सड़क एक बार फिर खून से लाल हो गई है. शहर के आउटर इलाका माना बस्ती में सोमवार सुबह एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीँ घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाइवे पर चक्का जाम कर दिया है.
जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ा. सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को समझाकर जाम को खुलवाया. जिससे यातायात सामान्य हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह माना बस्ती से अभनपुर पहुंच मार्ग में विवाद के दौरान माना बस्ती निवासी विजेंद्र मार्कण्डेय उर्फ लल्ला पर अज्ञात आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि वर्चस्व की लडाई के चलते चाकूबाजी की घटना हुई है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.हमले के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
युवक के मौत की खबर मिलते ही माना बस्ती के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया. माना थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी आरोपी माना से बाहर के बताए गए हैं.