61वे जन्म दिवस पर श्रमिकों को बांटें 61 ई रिक्शा और नोनियों को दिए 2 करोड़ रुपए ; मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन एवम अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिकों को माननीय मुख्यमंत्री जी ने 61ई रिक्शा एवम नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अंतर्गत 1000 नॉनियों को 2 करोड़ की राशि रुपए उनके उज्जवल भविष्य के लिए दिए।
माननीय मुख्यमंत्री जी को महिला श्रमिकों एवं बेटियों ने जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसी सरकार आई है जो गांव, गरीब, किसान, और मजदूरों के हित में कार्य कर रही है, उन्होंने दुबारा छत्तीसगढ़ में आपकी सरकार आए कहकर मुख्यमंत्री जी को शुभकामनाएं दिए।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा की कर्मकार मंडल की इस महत्वाकांक्षी योजना जिसमे महिला निर्माण श्रमिकों को ई रिक्शा क्रय करने हेतु 1 लाख रुपए प्रदान किया जाता है ताकि मेरे छत्तीसगढ़ की महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके।
और बेटियों को उनके ऊंच शिक्षा एवं स्वरोजगार करने के लिए 20 हजार की राशि अनुदान दी जाती है।
छत्तीसगढ़ कर्मकार मंडल के माननीय अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल जी ने इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी को जन्म दिन की हार्दिक देते हुए कहा की यह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से महिला निर्माण श्रमिकों एवं बेटियों के लिए बनाया गया है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
इस अवसर पर श्रम विभाग के सहायक श्रमायुक्त, एवम कर्मकार मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।