केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल
रायपुर – केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक सोमवार को भाेपाल में आयोजित की गई है। इस बैठक में नक्सलवाद, कानून व्यवस्था, नदी जल विवाद जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगेे।
माना जा रहा है कि इस बैठक में नक्सलवाद को लेकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच समन्वय को लेकर फार्मूला तय हो सकता है। बताया गया है कि पहले यह बैठक रायपुर में छह अगस्त को होने वाली थी। लेकिन इस बार बैठक भोपाल में की जा रही है। इससे पहले, 2020 में रायपुर में यह बैठक हो चुकी है।
भोपाल में होने वाली बैठक में क्षेत्रीय परिषद से जुड़े राज्यों के आर्थिक विकास, सुरक्षा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। खासतौर पर राज्यों में बढ़ रहे सायबर अपराध और नक्सलवाद सहित कई अन्य मुद्दों पर समन्वय की रणनीति तैयार की जाएगी। प्रदेश के लंबित मुद्दों पर भी चर्चा संभव: जानकारों के मुताबिक क्षेत्रीय परिषद में बढ़ते सायबर अपराधों, नशीले पदार्थों की तस्करी के अलावा छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से अब तक लंबित कुछ मुद्दों पर बात हो सकती है।