FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

अनिश्चितकालीन आंदोलन 22 से ,तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ

बिलासपुर  –  छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा मरवाही की बैठक संघ के अध्यक्ष कार्यकारी जिला संयोजक कमाल खान की उपस्थिति में दुर्गा पंडाल के पास कर्मचारी भवन में हुई। तहसील अध्यक्ष इंद्रपाल चंद्रा ने बताया कि 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन को सफल बनाने कर्मचारी कमर कस चुके हैं। कहा गया है 18 तारीख तक आंदोलन के लिए आवेदन भरकर उचित माध्यम से विभाग प्रमुख के पास जमा करा देंवे। समयमान वेतनमान के एरियर्स की राशि का भुगतान एवं वर्ष 2021- 22 का फार्म- 16 एवं पिछली आयकर की राशि का समायोजन कराने की मांग की गई। इस संबंध में बीईओ से प्रतिनिधि मंडल लंबित प्रकरणों के निराकरण कराने की मांग करेगा।

akhilesh

Chief Reporter