निवेश करने के नाम पर कारोबारी से ठगी, दंपती ने ठगे 35 लाख रुपये
भिलाई – स्टील और आयरन की ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने पर निश्चित लाभ देने का झांसा देकर एक दंपती ने रायपुर के कारोबारी से 35 लाख रुपये की ठगी की है।
घटना की शिकायत पर स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि राजनांदगांव निवासी शिकायतकर्ता प्रशांत मेश्राम की शिकायत पर आरोपित विजय पांडा और उसकी पत्नी रश्मि पांडा के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता शेयर ट्रेडिंग का काम करता है।
वहीं आरोपितों की सेक्टर-1 में आहूजा इंटरप्राइजेस नाम की फर्म है। आरोपितों ने वर्ष 2017 से लेकर 2021 के बीच में शिकायतकर्ता से एक करोड़ रुपये निवेश कराए और हर महीने तीन प्रतिशत लाभ देने का झांसा दिया। निवेश करवाने के बाद आरोपितों ने करीब 65 लाख रुपये वापस भी लौटा दिए।
लेकिन, बचे हुए 35 लाख रुपये देने में आनाकानी कर रहे थे। लगातार रुपये के लिए घुमाए जाने के बाद शिकायतकर्ता ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। जिसकी जांच के बाद स्मृृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।