पत्नी करती थी दूसरे युवक से प्रेम, युवक ने लगाई फांसी
गोला का मंदिर इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पत्नी दूसरे युवक से प्रेम करती थी, इसके चलते दोनों के बीच झगड़ा होता था। शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी ने झगड़ा होने पर पुलिस को फोन कर बुलाया, फिर उसे थाने ले जाया गया। यहां पत्नी ने कार्रवाई से इंकार कर दिया। पति यहां से घर पहुंचा और खुदकुशी कर ली।
उसने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें अपनी पत्नी उसके प्रेमी सहित एक अन्य युवक को मौत का जिम्मेदार बताया है। गोला का मंदिर पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है। सीएसपी मुरार ऋषिकेष मीणा ने बताया कि गोला का मंदिर इलाके में रहने वाले किशन उर्फ सोनू नार्वे से उसकी पत्नी का अक्सर झगड़ा होता रहता था। किशन की पत्नी ने सुबह 100 नंबर हेल्पलाइन पर शिकायत की। गोला का मंदिर थाने का फोर्स पहुंचा और उसके पति को थाने ले आया। यहां उसकी पत्नी भी आ गई। उसने एफआइआर करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने उसके पति को छोड़ दिया। वह बाइक से घर पहुंचा और खुदकुशी कर ली। जब महिला घर पहुंची तब उसका पति फांसी के फंदे पर झूलता मिला।