मोबाइल खरीदने को लेकर हुआ था विवाद ,उतारा मौत के घाट…
नया रायपुर के निमोरा गांव में नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. घटना में बड़े भाई ने ही छोटे भाई की हत्या की है. मोबाइल खरीदने और खर्चे के लिए पैसो की मांग के चलते घर में अक्सर विवाद हुआ करता था. देर रात 16 साल के बड़े भाई ने 13 साल के छोटे भाई की सोते हुए गैती से मारकर की हत्या कर दी. 16 साल का नाबालिग को राखी थाना पुलिस ने पकड़ा लिया है.
नया रायपुर के राखी थाना अंतर्गत रिश्तों को शर्मिंदा कर देने वाला एक मामला सामने आया है, ग्राम निमोरा में एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गैती मारकर निर्मम हत्या कर दी. बीती रात भीषम आडिल की लाश मिली थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच में पता चला की उसके बड़े भाई ने ही घर में रखी गैती से उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 13 वर्षीय छोटा भाई बहुत फिजूलखर्ची करता था और आये दिन घर वालो से पैसो की मांग करता था। इस बात से परिजन काफी परेशान रहते थे। लेकिन भीषम जिद पर अड़ा हुआ था। इस बात से परेशान होकर मंगलवार की रात जब भीषम सोया हुआ था तो उसके सीने, पेट मे गैती मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।