जाति सूचक गाली-गलौज और अपशब्दों का प्रयोग करने वाले पर कार्रवाई की मांग…
राजधानी से लगे अभनपुर इलाके में एक युवक के साथ जाति सूचक गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। युवक काम करने दूसरे गांव गया हुआ था तभी वहां के लोगों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए युवक से मारपीट की और उसे वहां से भगा दिया। इस घटना के बाद समाज भड़क गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने रायपुर के विशेष थाने में लिखित शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र के छछानपैरी गांव का है। यहां के रहने वाले टाकेश्वर मनहरे कामे करने के लिए कोल्हर जा रहा था। जहां के अन्नू तारक और वेद प्रकाश साहू नाम के लड़कों ने टाकेश्वर के साथ जाति सूचक गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि हमारे गांव में काम करने मत आया करो नहीं तो जान से मार देंगे। जिसके बाद मामले की शिकायत अभनपुर थाने में की गई। वहीं गाँव के लोगों ने भारी संख्या में रायपुर के विशेष थाना पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही नारेबाजी करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश महामंत्री लोकमणि कोसले ने कहा कि, हम एससी-एसटी वालों को ऐसी गन्दी नजरों से क्यों देखा जाता है। यह बाबा साहब आंबेडकर के संविधान के खिलाफ है। प्रदेश सहित पूरे देश के नागरिकों से निवेदन है की टाकेश्वर को न्याय दिलाए। इस घटना की शिकायत अभनपुर थाने में भी दी गई है। जिसके बाद मामले को जातिगत देखते हुए इसकी लिखित शिकायत विशेष थाने में कराई जा रही है। इस प्रकार की घटना समाज नहीं सहेगा। हम इसकी घोर निंदा करते है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते है।