FEATUREDNewsUncategorizedअन्तर्राष्ट्रीयखेलराष्ट्रीय

बतौर कप्तान नए मुकाम की ओर ; रोहित शर्मा

डेक्स – तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में 49 रन से हरा दिया। टीम इंडिया के 170/8 के जवाब में इंग्लैंड टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के ये टी20 में लगातार 14वीं जीत है। वहीं भारत की इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत भी है। इंग्लैंड टूर पर टी20 के बाद मेन इन ब्लू को वनडे सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में बतौर कप्तान रोहित शर्मा के पास एक रिकॉर्ड बनाने का मौका है। वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग को पीछे कर देंगे।

रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड टूटेगा

रोहित शर्मा के पास लगातार सबसे अधिक इंटरनेशनल टेस्ट, वनडे और टी20 जीतने का मौका है। फिलहाल शर्मा की कप्तानी में टीम लगातार 19 मैच जीती है। उनसे आगे रिकी पोटिंग हैं। उन्होंने करियर में लगातार 20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते थे। अगर रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में अगला टी20 जीतते हैं, तो पोटिंग की बराबरी कर लेंगे। इसके बाद वनडे श्रृंखला का पहला मैच जीतते हैं, तो रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी

विराट कोहली खराब फॉर्म लगातार जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा। वहीं दूसरे टी20 में महज 1 रन पर पवेलियन लौट गए। विराट को टीम में दीपक हुड्डा की जगह शामिल किया गया था। जबकि हुड्डा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक जड़ा था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 33 रन बनाए थे। विराट लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। तीन साल में एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube