अग्निपथ योजना को लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन को अलर्ट, विशेष बैठक
रायपुर – देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध किया जा रहा है। कई जगहों पर तोड़फोड़ तो कुछ जगहों पर ट्रेनें जलाई जा रही है। राजधानी रायपुर में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसे लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन से सटे सभी थाना को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इसे लेकर शनिवार को आरपीएफ और पुलिस अफसरों के बीच चर्चा हुई है। बैठक में आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी चाटे समेत पुलिस के अफसर भी मौजूद रहे।इस संबंध में गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि अग्निपथ को लेकर हो रहे विरोध के चलते आरपीएफ की बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट, आरपीएफ इंचार्ज और जीआरपी प्रभारी शामिल रहे। जिसमें रेलवे स्टेशन में आपात स्थिति निर्मित होने पर सुरक्षा के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई। किसी भी तरह से इनपुट मिलने पर तत्काल सूचना देने की बात कही गई। वहीं खमतराई थाना, सरस्वती नगर थाना सहित अन्य थानों को अलर्ट किया गया है। वहीं पुलिस टीम लगातार वहां पट्रोलिंग भी कर रही है।