FEATUREDGeneralNewsUncategorizedछत्तीसगढ़

12वीं पास के लिए एसबीआई लाईफ में 97 पदों पर निकली है भर्ती , वेतन होगा इतना…2 जून को प्लेसमेंट कैम्प: CG- जॉब

बलरामपुर    – बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी, जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते हैं, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर द्वारा जिला परियोजना लाईवलीहूड कॉलेज सोसायटी, चांदो रोड भेलवाडीह बलरामपुर में 02 जून 2022 को प्रातः 11 बजे से 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एस.बी.आई. लाईफ द्वारा लाईफ मित्रा के 52 पद, वेतन संभावित 15 हजार तथा पी.ओ.एस.पी. के 45 पद वेतन 10 हजार हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास का भर्ती किया जाना है। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को 3 माह का प्रशिक्षण पश्चात ही वेतन दिये जायेंगे।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नियोजक(निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य व अन्य जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, बैंक पासबुक की मूल प्रति तथा 2 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ नियत समय में जिला परियोजना लाईवलीहूड कॉलेज सोसायटी, चांदो रोड भेलवाडीह बलरामपुर में उपस्थित हो सकते हैं।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube