गर्भवती महिला की प्लेटफार्म में बिगड़ी तबियत, रेलवे पुलिस ने पहुचाई मेकाहारा
रायपुर। ट्रेन से यात्र के लिए पति के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची एक गर्भवती की अचानक प्रसव पीड़ा के कारण हालत गंभीर हो गई। हालांकि वहां तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने उसकी मदद की। रेलवे पुलिस अपने कार्यो को लेकर चर्चे में रहता हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात लगभग 9 बजे गस्त के दौरान उपनिरी/भालेकर ऋतुजा,महिला/सउनि अरविंद सिंह एवं महिला आरक्षक/अमर ज्योति साहू के साथ प्लेटफार्म नं. 01 में दुर्ग एडं में सीढी के पास एक गर्भवती महिला स्थिति अत्यंत गंभीर अवस्था में दिखाई देने पर तत्काल उक्त महिला अधिकरियों एवं स्टाफ के द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।
फिर 102 को फोन के माध्यम से सुचना दिया गया और उचित चिकित्सीय इलाज के लियें मेकाहारा/रायपुर रवाना किया गया। पूछताछ करने पर उक्त महिला का नाम जलांकाति महानंद पत्नि धनेश्वर महानदं उम्र- 25 वर्ष साकिन बलांगीर उडींसा बताया गया। उक्त महिला रायपुर स्टेशन अपने गृह नगर जाने के लियें आये थें। लेकिन तबियत अत्यंत गंभीर होने के कारण प्लेटफार्म नं. 01 में दुर्ग एडं के पास बैठ गई।