निरीक्षक ट्रांसफर : इन इंस्पेक्टरों को ट्रांसफर के बाद किया गया रिलीव, देखिये लिस्ट किसे कहां भेजा गया
रायपुर – पुलिस विभाग में पिछले दिनों बड़ी संख्या में निरीक्षकों के तबादले हुए हैं। राज्य पुलिस स्थापनी बोर्ड के जारी निर्देश के मुताबिक अलग-अलग जिलों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को रिलीव भी किया जाने लगा है। रायपुर में पदस्थ 9 इंस्पेक्टरों को तबादले के बाद SSP प्रशांत अग्रवाल ने रिलीव कर दिया है।
अश्विनी राठौर को कोरबा, रमेश कुमार मरकाम को बलराम-रामानुजगंज, मो याकूब मेमन को दुर्ग, दुर्गेश रावटे को कबीरधाम, भरतलाल बरेठ को राजनांदगांव, अमित कुमार तिवारी को बलौदाबाजार, अशफाक अहमद अंसारी को सुकमा, कृष्णकांत वाजपेयी को दुर्ग और विनित दुबे को बीजापुर के लिए एसएसपी ने रिलीव कर दिया है।