Chhattisgarh : BJP का जेल भरो आंदोलन, रायपुर में जाम से बचने रूट मैप तैयार
रायपुर। राज्य सरकार ने धरना प्रदर्शन और जुलूस करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है, जिसे BJP काला कानून कह रही है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि इस कार्यक्रम में सभी जिलों से 5-5 हजार भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेस की सरकार राज्य में मिनी आपातकाल लगा दी है। BJP प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. राजधानी रायपुर में ही BJP चार-चार स्थानों से रैली निकाल कर सीएम आवास की ओर बढ़ेगी.
इसके लिया रुट डायवर्ट किया गया हैं। वही, यातायात रायपुर ने सोमवार को भाजपा द्वारा जेल भरो आंदोलन किया जाना अब प्रस्तावित है।
इस दौरान शहर के निम्न मार्गों मे आवागमन प्रतिबंधित रहेगा:-
01:- ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग
02:-शास्त्री चौक से खजाना चौक (कलेक्ट्रेट चौक)
03:-आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक(भगत सिंह चौक )
04:-पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक
05:-बंजारी चौक से राजभवन चौक
06:-सर्किट हाउस अभियंता चौक से सी एम हाउस की ओर
07:-इनकम टेक्स कालोनी टर्निंग सर छत्तीसगढ़ क्लब की ओर
08:-भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर !
जेल भरो आंदोलन के दौरान उपरोक्त मार्गों पर बैरिकेडिंग किया जाएगा अतः उपरोक्त मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्गो से होकर आवागमन कर सकते हैं।
सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से नक्सल डंप बरामद किया
बिलासपुर कांग्रेस आईटी सेल लोकसभा के महासचिव बने जित्तू तिवारी