PST के लिए उप समिति गठित … बलौदाबाजार SSP सहित ये होंगे मेंबर
रायपुर | छत्तीसगढ़ पुलिस में सुबेदार, सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर होने वाली भर्तियां अब जल्द शुरू होने वाली है। अलग-अलग संभागों में इसे लेकर अलग-अलग कमेटी गठित की जाने लगी है। शारीरिक माप परीक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस बाबत रेंज स्तर पर पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर दी गयी है। रायपुर रेंज के लिए गठित उप समिति के चेयरमैन बलौदाबाजार एसएसपी दीपक झा को बनाया गया है।
बलौदाबाजार एसपी दीपक झा के अलावे बलौदाबाजार के ट्रैफिक डीएसपी अमृत कुजूर, ट्रैफिक धमतरी के डीएसपी मणीशंकर चंद्रा, महासमुंद के सरायपाली एसडीओपी विकास पाटले और गरियाबंद के डीएसपी निशा सिन्हा सदस्य होगी।
इस भर्ती में अभ्यर्थियों को बड़ी छूट दी गयी है। अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत देते हुए ऊंचाई और सीना माप में छूट का ऐलान राज्य सरकार ने दिया है। अनूसचित जनजाति वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक अहर्ता में न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी और न्यूनतम सीना माफ में छूट देते सीना बिना फुलाये 78 सेमी और फुलाने के साथ 83 सेमी किया गया है।