तहसील साहू संघ संयोजक की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत
राजनांदगांव। तहसील साहू संघ डोंगरगांव के संयोजक चुन्नीलाल साहू के भांची दामाद दनगढ करमतरा निवासी गंगा प्रसाद साहू आयु 25 वर्ष का शुक्रवार शाम 6 बजे अंबागढ़ चौकी के समीप ग्राम पाटन मर्री में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से निधन हो गया है। अंबागढ़ चौकी पुलिस विवेचना कर रही है।