FEATUREDGeneralLatestNewsअन्तर्राष्ट्रीयछत्तीसगढ़जुर्मरायपुरराष्ट्रीय

चेकिंग के दौरान कार से नोटों का अलग – अलग गड्डियों में बंधे जखीरा मिला…

रायपुर : महासमुंद 10 जून 2020। महासमुंद से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। एक कार से नोटों का जखीरा मिला है। हालांकि पैसा किसे और क्यों दिया जाना था, इस बारे में पुलिस इन्वेस्टिगेशन अभी जारी है। ये पूरा मामला महासमुंद के सिंघोरा बार्डर का है, जहां पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को नोटों से भरी कार मिली है।

प्रथम दृष्टिया ये रकम हवाला की लग रही है, लेकिन इस बारे में पुलिस बिना जांच के कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। जानकारी के मुताबिक जिले के सिंघोरा बार्डर पर अन्य दिनों की तरह वाहन चेकिंग चल रही थी, इसी दौरान एक कोरोना को रोककर जवानों ने उसकी तलाशी ली, इस दौरान कार से 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 200 रुपए अलग-अलग गड्डियों में बंधे मिले।

कार में ड्राइवर के अलावे एक कारोबारी प्रतीक छाबड़िया भी मौजूद था। पैसे के बारे में पूछे जाने पर दोनों ने नगद के बारे में गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने रकम को जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दे दी है। जानकारी दी गयी है कि ये रकम उड़ीसा से ले जाकर रायपुर में खपाया जाना था। पुलिस इस मामले को इनकम टैक्स के हवाले कर रही है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube