FEATUREDGeneralLatestNewsराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्य

तकरार : अमित शाह के निशाने पर ममता बनर्जी, निशाना साधते हुए कहा…

नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली के जरिए पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि, ‘ममता जी राजनीतिक तंज कसती हैं कि हम ठीक से सरकार नहीं चला रहे तो आप संभाल लीजिए। मैं आपको बताना चाहता हूं कि बंगाल की जनता आपकी यह इच्छा बहुत जल्द पूरा करने वाली है।’

इससे पहले उन्होंने कहा कि 2014 से सोनार बांग्ला को बनाने के लिए 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। पश्चिम बंगाल में वास्तविक परिवर्तन लाने के बंगाल की जनता के सपनों को पूरा करने के बाद उनके बलिदान को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा।

Since 2014, over 100 BJP workers lost their lives in political battle here in West Bengal. I pay my respect to their families as they’ve contributed to development of Sonar Bangla: Union Home Minister & BJP leader Amit Shah at ‘West Bengal Jan-Samvad Rally’ via video conference pic.twitter.com/KYqtfjh08P

— ANI (@ANI) June 9, 2020

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या बंगाल के गरीब लोगों को मुफ्त और बेहतर गुणवत्ता का उपचार प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं है? फिर आप आयुष्मान भारत योजना को यहां लागू क्यों नहीं होने दे रहे हैं? ममता जी, गरीब लोगों के अधिकारों पर राजनीति करना बंद कीजिए। आप कई अन्य मुद्दों पर राजनीति कर सकती हैं, लेकिन गरीबों के स्वास्थ्य पर नहीं। ‘

Can political violence become a regular in Bengal? What will you do now, Mamata Ji, now that we’re talking to the people of Bengal virtually?: Shri @AmitShah #BanglarJanasamabesh pic.twitter.com/FvkKWuuxgP

— BJP (@BJP4India) June 9, 2020

पार्टी की राज्य ईकाई ने इसके लिए 9 सूत्री एजेंडा भी तैयार कर लिया है। इसके जरिए ममता सरकार को अमित शाह घेरने की योजना बना रहे है। अमित शाह का मुख्य फोकस इस वक्त नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों पर है। भाजपा नेताओं का कहना है कि राज्य के करीब 75,000 बूथों में से वे कम से कम 65,000 बूथों को इसकी लाइव स्ट्रीमिंग से जोड़ने में सक्षम रहेंगे।

प्रदेश भाजपा नेताओं का कहना है कि हमारे कार्यकर्ताओं को हमने ऑनलाइन कनेक्ट के जरिए अमित शाह से जोड़ा हैं। राज्य के कई इलाकों में अभी भी जीरो या बहुत ही खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी है। इन इलाकों में हम कोशिश कर रहे हैं कि लोग गृह मंत्री के संबोधन को ऑडियो के माध्यम से सुन सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube