कोरोना बिग न्यूज़: 89 नये कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप..
रायपुर । छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटे में कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। प्रदेश में बुधवार को 86, गुरुवार को 93 मरीज मिलने के बाद आज शुक्रवार को आज तक 89 नये कोरोना मरीज मिल चुके हैं।
इससे पहले आज दोपहर में छत्तीसगढ़ में कुल 63 नये कोरोना मरीज मिले थे, शाम होते-होते उसमें 27 नये केस जुड़ गये। आज अभी तक 90 नये कोरोना केस आ चुके हैं। देर शाम बिलासपुर के मस्तूरी से 13 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में एक BSF का जवान कोरोना पॉजेटिव मिला है। वहीं बलौदाबाजार से 12 नये मरीज की पुष्टि हुई है। सभी को अस्पताल में भेजा जा रहा है।
इससे पहले कोरबा में एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीज मिलने का रिकार्ड टूट गया है। कोरबा में एक साथ 40 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से सभी प्रवासी मजदूर हैं। इन मजदूरों में 36 मरीज कुदूरमाल, 2 जरगा और 2 हरमंगला क्वारंटीन सेंटर के हैं।
वहीं बलौदाबाजार से दोपहर में 2 नये मरीज मिले थे, जो अब बढ़कर 14, राजनांदगांव से 2, बलरामपुर से 1, रायपुर से 3, कोरिया से एक और रायगढ़ से 13 नये मरीज अब तक मिले हैं।