छत्तीसगढ़ मानसून: छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज़ बौछारें…तो कहीं आसमान में घने बादल छाए हुए…
अंबिकापुर । मुंबई के तट से टकराकर चक्रवाती तूफान निसर्ग भले ही कमजोर पड़ गया है लेकिन प्रभाव से क्षेत्र में बारिश हो रही है। वातावरण में नमी बढ़ गई जिसके प्रभाव से उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई। करीब आधा घंटा में शहर में 3.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। इससे दिन का तापमान भी तेजी से गिरा है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत मिली है। मौसम सुहाना हो गया है।
संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में सुबह घने बादलों के बीच बूंदाबांदी शुरू हुई। जो देखते ही देखते तेज बारिश में तब्दील हो गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तूफान निसर्ग बुधवार को मुंबई में टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है। लेकिन इससे वातावरण में नमी बढ़ गई है जो कई इलाकों में बारिश का कारण बनी। इसके प्रभाव से गुरुवार सुबह अम्बिकापुर सहित आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हुई।
बारिश कुछ देर बाद थम तो गई है लेकिन आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। इससे दिन में और बारिश के आसार बने हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। जून के पहले हफ्ते में पड़ने वाली भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। शहर का तापमान 30 डिग्री के करीब बना हुआ है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून पूर्व बारिश के आसार हैं। मानसून के केरल में दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है।