बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में हुआ हीरा तस्करों का खुलासा …पकड़ा गया 41 नग हीरा …पढ़ें पूरी खबर..
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने मंगलवार सुबह दो हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 41 हीरे बरामद हुए हैं। इनकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपी हीरे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में जा रहे थे। मामला नगरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद के देवभोग खदान से हीरे की चोरी कर तस्करी किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस बीच हीरा तस्करों के बारे में सूचना मिली। इस पर एसडीओपी नगरी के नेतृत्व में टीआई एनएस ठाकुर ने नगरी सांकरा मोड़ में मुक्तिधाम के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर दी।
थोड़ी देर बाद बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोक लिया और तलाशी ली। दोनों के पास से हीरे बरामद हो गए। पकड़े गए आरोपियों में ग्राम गहनासियार नगरी निवासी गोपीचंद मरकाम और राम धवलपुर, मैनपुर गरियाबंद निवासी बलिराम मेश्राम शामिल है।