FEATUREDLatestNewsTOP STORIESखेलराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन खिलाड़ी वर्ल्ड में 94 स्थान पर

रायपुर। आकर्षी कश्यप इंडिया नंबर वन अब वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 100 के अंदर जगह बनाई। वहीं, सीनियर में दो साल से लगातार पहले स्थान पर बनी हुई हैं। डेनमार्क बैडमिंटन इंटरनेशनल में सेमीफाइनल वा मेक्सिको में क्वार्टर तक के अच्छे प्रदर्शन से आकर्षि का वर्ल्ड रैंक 94 वें स्थान पर हैं। आकर्षी अंडर 15,17और 19 की नेशनल चैंपियन बनी और सीनियर नेशनल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं।

 

Read More :बन्दूक के जोर पर युवक से लूट, मोबाइल लूट कर भागा आरोपी…

वह जूनियर वर्ग में एशियन चैंपियनशिप जकार्ता इंडोनेशियाऔर वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप स्पेन और इंडोनेशिया में भारतीय दल का हिस्सा रही। आकर्षी ने एशियाड 2018 इंडोनेशिया में व साउथ एशियन गेम नेपाल में भी भारत के लिए प्रतिनिधत किया और पदक हासिल किया।

Read More :कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवाया तो भेज दिया जाएगा छुट्टी पर…

20 साल की आकर्षी दुर्ग की निवासी है। बचपन में भिलाई में प्रशिक्षण लिया। प्रकाश पादुकोण एकेडमी बंगलौर से भी आकर्षी प्रशिक्षण लिया वा वर्तमान में सुचित्रा बैडमिंटन एकेडमी हैदराबाद से आकर्षि ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इंडिया गवर्नमेंट की टॉप ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत आकर्षी भविष्य में देश के लिए कॉमनवेल्थ, एशियाड व ओलंपिक की तैयारी में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube