रायपुर पुलिस द्वारा सटोरियों के विरूद्ध चलाया गया विशेष अभियान
100 से अधिक सटोरियों पर की गई कार्यवाही
रायपुर | जिले में जुआ एवं सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालो के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रहीं है। इसी क्रम में आज दिनांक 09.09.21 को रायपुर पुलिस द्वारा सट्टा संचालित करने वाले खाईवाल/सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए अलग – अलग थाना क्षेत्रों में खाईवाल/सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया।
Read More :टी20 वर्ल्ड कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को भी मिली जिम्मेदारी: टीम इंडिया का ऐलान…
गिरफ्तार किये गये खाईवाल/सटोरियों के विरूद्ध 4क जुआ एक्ट की कार्यवाही करने के साथ ही मुख्य खाईवाल दिनेश ठाकुर सिविल लाईन, मोसिन अली ईरानी डेरा सिविल लाईन, रवि साहू कालीबाड़ी कोतवाली, मोह0 शब्बीर अशोक नगर गुढ़ियारी, गुलाब माखीजा देवेन्द्र नगर, सैफुल्ला अली सिविल लाईन, जीतू हरपाल खम्हारडीह, दुर्गेश राय मौदहापारा, देव कुम्हार पुरानी बस्ती, आकाश शर्मा खमतराई सहित अन्य खाईवाल/सटोरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धारा 151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई है। कुल 114 खाईवाल/सटोरियों के विरूद्ध 4 क जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया गया इसके अलावा 79 मुख्य खाईवाल/सटोरियों के विरूद्ध पृथक से धारा 151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही कर जेल भेजा गया। जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।