FEATUREDGeneralजुर्म

सेक्स चेंज कराने पूरे परिवार को उतार दिया मौत की घाट…

रोहतक।    हरियाण के रोहतक की विजय नगर कॉलोनी में पिछले शुक्रवार को हुई चार लोगों की हत्या  की गुत्‍थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक, 20 साल के बेटे ने ही अपने मां-बाप, बहन और नानी की हत्या की थी| आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| रोहतक पुलिस की पूछताछ में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है| दरअसल अपने ही परिवार का वजूद मिटाने वाला आरोपी मोनू समलैंगिक है|

पुलिस के मुताबिक,  अपने ही परिवार का वजूद मिटाने वाला आरोपी अभिषेक उर्फ़ मोनू ‘गे’ मतलब समलैंगिक है। पुलिस पूछताछ में मोनू ने खुलासा किया है कि वह सेक्स रिअसाइन्मेंट सर्जरी के जरिए अपना जेंडर चेंज कराना चाहता था।  वह पिछले एक साल से सर्जरी के लिए इंटरनेट पर इस तरह के क्लीनिक की जानकारी जुटा रहा था। यही नहीं, वह अपना जेंडर चेंज कराकर उत्तराखंड के दोस्त के साथ विदेश भागना चाहता था।  पुलिस के मुताबिक, वह अपने इस काम को अंजाम दे पाता, उससे पहले परिवार को इसका पता चला तो उसे जमकर पीटा। इससे गुस्सा होकर उसने वारदात को अंजाम दिया, हालांकि इस हत्याकांड में पहले प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

पुलिस के मुताबिक, मोनू का उत्तराखंड के नैनीताल के एक युवक के साथ पिछले 4 साल से दोस्ताना संबंध था। जबकि दोनों की दोस्ती दिल्ली में केबिन क्रू कोर्स के दौरान हुई।  पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेंडर चेंज कराने के बाद मोनू अपने दोस्त के साथ विदेश भागना चाहता था।  यही नहीं, वह परिवार से 5 लाख रुपये मांग रहा था, लेकिन परिवार को इस बात पता चला तो उन्होंने रुपये देने से मना कर दिया।  यही नहीं, उसने अपने सीने पर दोस्त का टैटू भी गुदवा रखा था।

जेंडर चेंज कराने के बाद मोनू अपने दोस्त के साथ विदेश भागना चाहता था। वह परिवार से जिन 5 लाख रुपए को लेकर तकाजा कर रहा था, वह रुपए भी दोस्त को उधार दिला रहा था। लेकिन, वह इन रुपयों को अपने पास रखता और सर्जरी में खर्च करता। परिवार को इसका पता चला तो उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया। इससे मोनू नाराज था।परिवार ने सेक्स चेंज करवाने के लिए जब पैसे देने से मना कर दिया तो उसने अपनी मां, बहन, पिता की हत्या की योजना बना डाली। आरोपी अभिषेक व उसके साथी कार्तिक लठवाल के अनैतिक यौन संबंध के वीडियो भी सामने आए हैं। बता दें क‍ि क्राइम टीवी सीरियल देखकर इस युवक ने 27 अगस्त को मां बबली, बहन नेहा उर्फ तन्नू,पिता प्रदीप उर्फ बबलू पहलवान व नानी रोशनी की सिर में गोली मार दी।  मां, बहन, नानी की मौके पर मौत हो गई जबकि बहन की दो दिन बाद पीजीआई रोहतक में मौत हो गई।

READ MORE: सिनेमा वाले बाबू ने मोहल्लों में जाकर बच्चों को कराई पढ़ाई

हत्या के बाद वह अपने साथी को होटल में ले गया जहां होटल के सीसीटीवी में अपने साथी के साथ आता-जाता कैद हो गया था। पुलिस ने उसे बार-बार बयान बदलने के शक के आधार पर पूछताछ की तो उसने चारों की हत्या करने की बात कबूल की।31 अगस्त को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रव‍िवार को आरोपी अभिषेक की पांच दिन की रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार को रोहतक कोर्ट में पेश होगी।पुलिस रिमांड में उसने और सनसनी खुलासे किए है। जिस पिस्टल से चारों को गोली मारी, वह उसके पिता का अवैध पिस्टल थी। पिता प्रॉपर्टी डीलर था, इसे हथियार रखने का शौक था। पुलिस ने हत्याओं में इस्तेमाल प‍िस्टल को जेएनएल  नहर के पास झाड़ियों से बरामद कर लिया है।

READ MORE: धर्मांतरण को लेकर थाने में घुसकर पादरी की जमकर पिटाई…

आरोपी ने हत्या करने के बाद योजनाबद्ध तरीके से मां-पिता के शव से सोने के ज्वैलरी भी उतारी ताकि उस पर शक न हो। वह सभी की हत्या कर अपने साथी के साथ प्रॉपर्टी बेच कर विदेश भागना चाहता था। आरोपी ने अपने साथी को इन मर्डर के बारे में कुछ नहीं बताया था। उसने अकेले ही ये हत्याएं की हैं। उसके दोस्त की इन हत्याओं के बारे में पता हो, ऐसा अब तक जांच में सामने नहीं आया है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *