यात्री अब Unreserved ticket के साथ भी कर सकेंगे यात्रा…
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे कोरोना काल की शुरुआत के बाद से ही सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। कोरोना की स्थिति में सुधार के साथ रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को बढ़ाया जरूर है लेकिन ज्यादातर ट्रेनों में यात्रा के लिए रिजर्वेशन को जरूरी कर दिया है। अब रेलवे की तरफ से एक गुड न्यूज दी गई है। East Coast Railway ने कुछ स्पेशल ट्रेनों में Unreserved ticket के साथ यात्रा करने की इजाजत दे दी है।
READ MORE: धर्मांतरण को लेकर थाने में घुसकर पादरी की जमकर पिटाई…
East Coast Railway द्वारा कुल 6 जोड़ी ट्रेनों में Unreserved tickets के साथ यात्रा को मंजूरी दी गई है। East Coast Railway ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि रेलवे मंत्रालय द्वारा कुछ ट्रेनों में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट की बुकिंग की अनुमति मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है। आइए आपको बतातें हैं कौन सी हैं वो ट्रेनें जिनमें अनारक्षित टिकट के साथ यात्री सफर कर सकेंगे।
READ MORE: ऐसा क्या हुआ कि आधी रात हो गया SSP का तबादला…
- 08427/08428- पुरी-अंगुल-पुरी स्पेशल ट्रेन
- 08455/08456- खुर्दा रोड-केंदुझारगढ़- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन
- 07265/07266- काकिनाड़ा पोर्ट- विशाखापटनम-काकिनाड़ा पोर्ट स्पेशल ट्रेन
- 08263/08264- टिटिलागढ़- बिलासपुर- टिटिलागढ़ स्पेशल ट्रेन
- 08521/08522 – गुणुपुर- विशाखापटनम- गुणुपुर स्पेशल ट्रेन
- 08527/08528- रायपुर- विशाखापटनम- रायपुर स्पेशल ट्रेन