FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESजुर्म

भीषण हादासा उज्जैन के 12 लोगों की मौत 6 गंभीर…

BREAKING : राजस्थान में बड़ा हादसा, उज्जैन के 12 लोगों की मौत, 6 गंभीर

नासिर बेलिम, उज्जैन। राजस्थान में मंगलवार की सुबह एक भीषण हादासा हुआ है। जिसमें 12 लोगों को मौत हो गई है। मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया है और 6 लोग अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहैं हैं। सभी लोग मध्यप्रदेश के उज्जैन के रहवासी बताएं जा रहे हैं। सभी लोग राजस्थान के श्रीबालाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे।

 

हादसा राजस्थान में नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास हुआ है। जब उज्जैन के सज्जन खेड़ा और दौलतपुर गांव के रहने वाले लोग राजस्थान में दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी तूफान जीप को तेज रफ्तार ट्रेलर ने आकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। तूफान जीप 12 सीटर थी, लेकिन उसमें 18 लोग सवार थे। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है।

 

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube