छत्तीसगढ़रायपुर

सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे द्वारा शिव मंदिर में जल अभिषेक

रायपुर | छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के 60 वें जन्मदिन के अवसर पर अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे के द्वारा शिव मंदिर में जल अभिषेक कर दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही जन्मदिन की बधाई देते हुए आज उनके नेतृत्व में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजधानी के विभिन्न 60 स्थानों पर फल सब्जी व भंडारा का आयोजन किया गया। विभिन्न स्थानों में कई कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरत की दवाइयां मास्क बाटी गई। साथ कि कॉपी पेन व अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
यह भंडारा का कार्यक्रम दोपहर से लेकर रात 8:00 बजे तक भंडारा का आयोजन किया गया और सभी ने सीएम के जन्मदिन को अच्छे से मनाया।

Concept Archive

Read More :खारून नदी में पहली बार हुआ नौकायान प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर पर फाफाडीह चौक में बसंत पटेल के द्वारा 2 टन सब्जी, प्रशांत ठेंगड़ के द्वारा हनुमान मंदिर बुढ़ापारा में भंडारा, नवीन चंद्राकर के द्वारा गणेश मंदिर में भंडारा, सहदेव व्यवहार के द्वारा साईं मंदिर महावीर नगर में भंडारा, देव कुमार साहू हनुमान मंदिर गोकुल नगर में भंडारा, अरुण जंघेल मौदहापारा में भंडारा, अशोक ठाकुर हाउसिंग बोर्ड, सुनील भाई गुरुजी चौक देवेंद्र नगर, दीपक का हाउसिंग बोर्ड शंकर नगर, सचिन शर्मा पुरानी बस्ती, श्रीनिवास गणेश मंदिर श्रीनगर, सुयश शर्मा हनुमान मंदिर चौक, कमलेश नादानी कोतवाली चौक, विनय दुबे बैरंग बाजार, साबिर खान शास्त्री चौक, नीलकंठ जगत मामा चौक, रितेश त्रिपाठी गणेश मंदिर समता कॉलोनी, राकेश धोत्रे सेल टैक्स कॉलोनी, जगदीश आहूजा दक्षिण में मंदिर पचपेड़ी नाका, सेवक महानंद झंडा चौक रायपुर, रवि गिरवानी कटोरा तालाब मरीन ड्राइव, सिंह गुरुजी गुरुजी चौक देवेंद्र नगर, अनुषा श्रीवास काली मंदिर आकाशवाणी, मोहसिन खान संजय गांधी चौक रायपुर, शैलेंद्र नायक शास्त्री चौक बास्टल, अरुण सिंह मिश्रा कुशालपुर, बंसी कन्नौज महामाया मंदिर पुरानी बस्ती, मनोज टर्निंग प्वाइंट शंकर नगर, दलजीत चावला फाफाडीह चौक, इंद्रजीत गहलोत होटल केनाल रोड रायपुर, गोवर्धन डरसेना अरुण श्रीवास कबीर चौक रामनगर, भूत महोबिया शहीद भगत सिंह चौक, सिद्धार्थ चटर्जी कोटा मोहम्मद सिद्दीकी रवि भवन जय स्तंभ चौक, सुंदर-सुंदर जोगी पार्षद कार्यालय पहाड़ी चौक, गुड्डू साहू शिव मंदिर लक्ष्मी नगर और भी विभिन्न स्थानों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भंडारा और प्रसाद और अन्य सामग्री दवाई का वितरण करते हुए सभी ने सीएम का जन्मदिन बहुत ही अच्छे ढंग से मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube