FEATUREDGeneralLatestTOP STORIESछत्तीसगढ़

रायपुर के सड़को पे घूम रहे कोरोना वायरस और यमराज एकसाथ…

रायपुर।  आमजनों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के प्रति बरती जा रही लापरवाही व संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, इस बात अहसास कराने के उद्देश्य से आज कोर्टयार्ड बाय मैरियट, रायपुर एवं जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा -खतरा अभी टला नहीं है- जागरूकता अभियान चलाया गया। शहर के लोगों ने इस अभियान की प्रशंसा की और कोर्टयार्ड बाय मैरियट का साधुवाद करते हुए कहा कि काश लोग खुद समझ जाते और दूसरों को भी इसकी सलाह देते लेकिन होटल समूह ने यह काम कर दिखाया।

READ MORE:छत्तीसगढ़ : बेरोजगार युवकों को थमा दिया फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर…5 आरोपी गिरफ्तार

शहर के भगत सिंह चौक पर आज सुबह 11 बजे आरंभ हुए इस अनूठे जागरूकता अभियान के तहत कोर्टयार्ड बाय मैरियट, रायपुर के कर्मचारियों एवं एसोसिएट्स ने कोरोना वायरस एवं यमराज का वेष धारण कर लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और वैक्सीनेशन करवाने की सलाह दी। वहीं जिला ट्रैफिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी इस अभियान का हिस्सा बने व उन्होंने राहगीरों को कोरोना के खतरे से आगाह किया। साथ ही मास्क न पहनने वाले लोगों को मास्क वितरित किये। जिन लोगों ने कोरोना वायरस के दोनों टीके लगवा लिये थे उनके लिए तालियां बजाई गईं एवं उन्हें उपहारस्वरूप चॉकलेट प्रदान की गई।

READ MORE:कॉलेज छात्रा से ब्लात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार…8 महीने तक करता रहा दुष्कर्म…

इस अवसर पर होटल के महाप्रबंधक रजनीश कुमार ने कहा, कोरोनावायरस संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए थोड़ी सी भी लापरवाही संक्रमण का कारण बन सकती है और लोगों को सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षा उपायों का पालन करने की जरूरत है।

READ MORE:मुख्यमंत्री की बहन जमीन अधिग्रहण विरोध मामले में गिरफ्तार…

ट्रैफिक पुलिस विभाग के डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा अनलॉक होने के बाद से अधिकांश गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं, इसलिए हमें अगले कुछ महीनों के दौरान सतर्क रहना होगा। लापरवाह रवैया केवल संक्रमण के जोखिम को बढ़ाएगा। उत्सुकतावश लोगों ने इस अभियान को देखा भी और प्रशंसा भी की। कहा कि काश लोग खुद समझ जाते लेकिन  कोर्टयार्ड बाय मैरियट की पहल सराहनीय है। गौरतलब है कि यह होटल समूम समय समय पर इस प्रकार का जनजागरूकता व पब्लिक से जुड़े विषयों पर पहले भी कई आयोजन कर चुके हैं।

Concept Archive

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube