FEATUREDNews

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में भारी भीड़……

राखी खरीदने बाजारों में उमड़ी भारी भीड़, कई जगह जाम की स्थिति, महंगाई से परेशान दिखे लोग राजधानी के प्रमुख बाजारों में राखी समेत अन्य गिफ्ट के सामान की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं कई लोग कोरोना के नियमों को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं।

भोपाल,रायपुर। रक्षाबंधन को लेकर आज बाजारों में भारी भीड़ नजर आ रही है। राजधानी के प्रमुख बाजारों में राखी समेत अन्य गिफ्ट के सामान की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं कई लोग कोरोना के नियमों को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं।

बता दें कि कोरोना के प्रभाव के कारण पिछले साल पाबंदी में रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया गया था। वहीं इस साल कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सभी तरह की सेवाओं में छूट है। जिसके चलते आज पर्व को लेकर बाजार गुलजार है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह से प्रमुख बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। रायपुर के गोल बाजार इलाके में लोगों की भीड़ के चलते जाम की स्थिति है। बड़ी तादाद में राखी और कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। पिछले 2 सालों की तुलना में इस बार बाजार ज्यादा गुलजार है। वहीं कोरोना के कारण महंगाई का असर नजर आ रहा है।

Read More News:मनेन्द्रगढ़ को जिला घोषित करने पर लोगों में गजब का उत्साह…

हालांकि बाजार में 1 रु से लेकर 800 रु तक की राखी मौजूद है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते कई वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हुआ है। फिलहाल कोरोना और महंगाई के बीच लोगों राखी को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *