बड़ा हादसा : एक ही परिवार के 4 सदस्य तेज बहाव की नदी में समा गए……
मुंगेली। मुंगेली से एक बड़े हादसे की खबर है। उफनते पुलिया को पार करते एक ही परिवार के तीन सदस्य बह गये। इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी, अब एक पुरूष और उसकी बेटी की लाश अब तक गोताखोर नहीं ढूंढ पाये हैं। घटना मुंगेली के पथरिया विकासखंड के बगबुड़वा गांव की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बगबुडवा निवासी उतरा मरावी 50 वर्षीय और पत्नी रामेश्वरी मरावी 40 वर्षीय के साथ नाबालिग बच्ची तीनो अपने गाँव से जड़ीबूटी लेने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे पड़ने वाली आगर नदी में बने एनीकेट के ऊपर से पानी तेज बहाव चल रहा था, जिसे पार करने के दौरान तीनो नदी में बह गये।
READ MORE: कांग्रेस की दो महिला नेता ने की जमकर हाथापाई
नदी के आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पथरिया थाना को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पत्नी रामेश्वरी के शव को निकल लिया गया वही पति और नाबालिग बेटी को गोताखोरों के मदद से आगर नदी में खोजा जा रहा है। गोताखोरों की टीम अभी तक 2 लोगों का शव नहीं मिल पाया है।