FEATUREDNewsTOP STORIES

चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर बना डाली 10 हजार से ज्यादा फर्जी वोटर आईडी…

सहारनपुर। निर्वाचन आयोग (ECI) की वेबसाइट हैक करने के मामले में आरोपी युवक को दबोच लिया गया है। पकड़े जाने से पहले आरोपी शख्स ने 10 हजार से ज्यादा मतदाता फर्जी पहचान पत्र बना डाले थे। सहारनपुर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया गया है। सहारनपुर के एसएसपी एस चेनप्पा ने बताया कि आरोपी विपुल सैनी ने नकुड़ इलाके में अपनी कम्प्यूटर की दुकान से इस सनसनीखेज हैकिंग को अंजाम दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सैनी चुनाव आयोग की वेबसाइट में उसी पासवर्ड के जरिए लॉगइन करता था, जिसका इस्तेमाल आयोग के अधिकारी करते थे। आयोग को कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ और उसने जांच एजेंसियों को इसकी जानकारी दी। एजेंसियों की जांच के दौरान सैनी शक के दायरे में आया और उन्होंने सहारनपुर पुलिस को सैनी के बारे में जानकारी दी।

read more:राजधानी में गैंगरेप : नवविवाहिता महिला नौकरी के लिए निकली थी , बन गई हवस का शिकार….

एसएसपी चेनप्पा ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान सैनी के बताया कि वह मध्य प्रदेश के हरदा निवासी अरमान मलिक के इशारे पर काम कर रहा था और उसने तीन माह में दस हजार से ज्यादा मतदाता पहचान पत्र बना लिए थे। साइबर सेल और सहारनपुर अपराध शाखा के संयुक्त दल ने बृहस्पतिवार को सैनी को गिरफ्तार कर लिया।’

सहारनपुर एसएसपी ने बताया कि जांच में सैनी के बैंक खाते में 60 लाख रुपये पाए गए, जिसके बाद खाते से लेन-देन पर तत्काल रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि सैनी के खाते में इतनी रकम कहां से आई इसकी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube