महिला पंचायत सचिवों ने भेजी सीएम को राखी… उपहारस्वरूप शासकीय करण की मांग…
रायपुर। पंचायत सचिव संघ का अनोखा प्रदर्शन एक बार फिर सुर्खियों में है…कारण कुछ और नही बल्कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को पंचायत सचिव संघ के महिला पदाधिकारियों ने डाक के माध्यम से राखी भेजी है। साथ ही रखी के उपहार के तौर में नियमित करण करने की मांग की है…मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत आरंग के महिला सचिवों ने प्रदेश सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष तुलसी राम साहू के प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश के सभी महिला पंचायत सचिव 12 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय के पते पर रक्षाबंधन के पावन पर राखी डाक घर के माध्यम से भेज रही है।
मुख्यमंत्री से उपहार में शासकीय करण करने की मांग
महिला सचिव पोस्टल लिफाफे में राखी के साथ दो वर्ष प्रवीक्षा अवधि बाद शासकीय करण का मांग पत्र एवम् राखी की शुभकामना संदेश मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किया जिसमे यह लिखा है की ” रक्षाबंधन के पावन पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। माननीय मुख्यमंत्री दिसंबर 2021 में आपने हम पंचायत सचिवों को शासकीय करण करने का वादा किया है जिसके लिए पंचायत सचिव संघ हमेशा आपके आभारी रहेंगे। आपने हमारा भविष्य उज्ज्वल कर हमारी रक्षा की है, इस रक्षाबंधन का पहला रक्षासूत्र हम पंचायत सचिव बहने आपको सादर समर्पित करते है, आपसे करबद्ध निवेदन है इसे स्वीकृत कर हमे शासकीय करण कर अपना आर्शीवाद प्रदान करें। ईश्वर आपको आपार सफलता प्रदान करें।
read morea:ऐसा क्या हुआ कि 8वीं के छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर कर ली खुद्खुशी…मचा हडकंप…
ज्ञात हो की पंचायत सचिव पंचायती राज व्यवस्था अन्तर्गत अनुसूची 11 के तहत 29 विभाग का दो सौ प्रकार से अधिक का कार्य करते है दो वर्ष पश्चात शासकीय करण की मांग सचिवों का एक सूत्रीय बहु प्रतीक्षित मांग है विगत विगत कुछ माह पूर्व अपने मांगो को लेकर एक माह तक उग्र आंदोलन किए थे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिसंबर 2021 में मांग पूरा करने के आश्वासन पर हड़ताल को स्थगित किए थे।